Wednesday, September 30, 2020

 


चारधाम यात्रा के लिये सुखद सूचना।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड द्वारा कल से चारधाम के लिये जरूरी covid जांच की नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता को चारधाम यात्रा के लिये खत्म कर दिया गया है।
अब तीर्थ यात्री बिना Covid नेगेटिव रिपोर्ट के भी यात्रा पर आ सकते है।
श्री केदारनाथ धाम में दर्शन व्यवस्था बाहर रेम्प के माध्यम से ही होगी
उसके बाद भी धाम में आने से पहले आपकी थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी उस दशा में पॉजिटिव आने पर आपको धाम में नही जाने दिया जायेगा।
यात्रा के लिये देवस्थानसम बोर्ड की वेबसाइट से यात्रा पास बनाना कम्पलसरी है,और जो ID आप डाले वो साथ मे रखना भी जरूरी है,देवस्थानम बोर्ड की लिंक https://badrinath-kedarnath.gov.in/
सभी तीर्थयात्रियों से करबद्ध अनुरोध है चारधाम यात्रा में सभी का स्वागत है किंतु आपको अगर किसी भी तरह की सर्दी खांसी है तो आप यात्रा को केंसल ही रखे।
घर मे रहे सुरक्षित रहे,अपना भी भला करेगे और साथ ही साथ दूसरे तीर्थयात्रियों को भी Covid जैसी बीमारी से बचाने में सहयोग करे !
For more detail feel free to call us @ 8744992244
Or Visit us @ 
www.suvidhayatri.com
#Chardhamnews #chardhamupdate2020 #chardhamtour #chardhamtourpackage


No comments:

Post a Comment

CHARDHAM TOUR PACKAGE 2021

CHARDHAM TOUR PACKAGE 2021 As one of the spiritual tour, Chardham Yatra carries a lot of devotion. This holy expedition of sacred places in ...